Thursday, April 03, 2008

मेला

मेला- फरवरी - मार्च- अप्रेल में भारत के गांव शहरों में छोटे बडे कई मेले आयोजित होते हैं। यह बसंत की शुरुआत से फसल की कटाई के समय तक चलते हैं। ग्रामीण इलाकों में तो कई शादी संबंध मेलों में तय होते हैं और ये आपसी मेलेजोल का अवसर भी उपलब्ध कराते हैं। पर अन्य प्राचीन परंपराओं की तरह मेले भी धीरे धीरे अपना अस्तित्त्व खो रहे हैं या उनका स्वरूप बदल रहा है।
यह चित्र किसी गांव का नही, वरन भारत की HiTech City हैदराबाद के एक इलाके में लगे छोटे से मेले का है।

Tuesday, April 01, 2008

एक ब्लाग का पुनर्जन्म - Rebirth of a Blog

This place is almost dead for around 2 years now. Most of the time I was writing on my Hindi blog. Thinking of reviving this place. Will try to put some photographs with some running commentary in Hindi/English. Let us see, how far it goes this time.